पप्पू यादव पर फट पड़े बृजभूषण सिंह! कहा- किसी इंटरनेशनल क्रिमिनल को गाली दो और सिक्योरिटी मांगो

0
138
नई दिल्ली, 1 नवंबर 2024, शुक्रवार। पूर्व भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने पप्पू यादव पर तीखा हमला बोला है, उन्हें बिना नाम लिए कहा कि एक सांसद बाहुबली बनता है और अब सुरक्षा मांग रहा है। दरअसल, पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर जान की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने बिहार डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य द्वारा दी गई थी, जिसमें पप्पू यादव को ‘रेस्ट इन पीस’ करने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा, पप्पू यादव को दुबई से भी एक धमकी भरा कॉल आया था, और एक शख्स ने फेसबुक पेज पर भी धमकी दी थी। इस पूरे मामले में पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है, और कहा है कि वे कई बार जानलेवा हमलों से बच चुके हैं।
बृजभूषण सिंह ने कहा, कि जो व्यक्ति हर मुद्दे पर बोलता है, अब वही सुरक्षा की मांग कर रहा है, यह क्या नया ट्रेंड हो गया है? उन्होंने आगे कहा कि किसी बाहुबली, धर्मगुरु या नेता को ऐसी सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए, जिसके बयान समाज में विवाद पैदा करते हैं। अब किसी को गाली दो, किसी अंतरराष्ट्रीय अपराधी को चुनौती दो, फिर सुरक्षा मांगो – ये एक फैशन बन गया है। दरसल, पप्पू यादव ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म करने का दावा किया था, जिसके बाद उन्हें कथित तौर पर लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी मिली थी। इसके बाद उन्होंने केंद्र से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
बता दें, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्हें यह धमकी व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से दी गई थी। धमकी देने वाले ने दावा किया था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। इसमें पप्पू यादव को सलमान खान मामले से दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा गया था कि उनकी रेकी करवाई जा रही है और कभी भी हत्या कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here