लखनऊ, 12 मार्च 2025, बुधवार। अमेठी जिले में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। विभाग के बाबू गोकुल प्रसाद ने एक पत्र जिलाधिकारी को दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 26 दिसम्बर 2024 को समाज कल्याण अधिकारी ने उन्हें अपने चैंबर में बुलाया और बल पूर्वक उनका मोबाइल लेकर फोन-पे का पासवर्ड लेकर अपनी पत्नी के खाते में 40 हज़ार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने जांच के आदेश दिए हैं और 20 मार्च तक रिपोर्ट से अवगत कराने का आदेश विभागीय निदेशक को दिया है। मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार ज़ीरो टोलरेंस के तहत भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार प्रहार कर रही है और विभाग में किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच के बाद दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।