किसान नेता राकेश टिकैत बोले, आंदोलन ख़त्म नहीं होगा
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “हम प्रदर्शन स्थल से नहीं जाएंगे. हम भारत सरकार से हमारे मुद्दों पर बात करेंगे.”उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.
उन्होंने कहा कि “आंदोलन ख़त्म नहीं होगा. आज महापंचायत होगी. अगर क्राइम ब्रांच हमें आने को कहती है तो हम जाएंगे.
शुक्रवार सुबह पत्रकारों से मुख़ातिब हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह किसानों का आंदोलन है और इसे कोई नेता नहीं चलाएगा. यह किसानों का आंदोलन है और वही इसे चलाएंगे.कुछ किसान संगठनों के पीछे हटने के सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि कुछ लोग होते हैं जो बीच में चले जाते हैं लेकिन इस आंदोलन को कोई नेता नहीं किसान चलाएगा. किसान है किसान चलाएगा. कोई व्यक्ति या संगठन नहीं.बीते गुरुवार अपने भावुक हो जाने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि वे हम पर लाठी चलाते कोई दिक़्क़त नहीं लेकिन अगर कोई राजनीतिक दल पुलिस के साथ मिलकर, विधायकों के साथ मिलकर,अपने चुनावी प्रतिनिधि और अपने समर्थकों के साथ मिलकर किसानों पर आरोप लगाए तो ऐसा नहीं होगा. उन पर लाठी चलाए, उन्हें आतंकवादी कहे और किसान पर ऐसे आरोप लगाकर उन्हें यहां से भगाए तो ऐसा नहीं होगा.
वहीं गाज़ीपुर बॉर्डर पर अभी बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं.आज सुबह आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की और किसानों के प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया.उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का भरोसा जीतना होगा.