ब्राजील की फेम यंग स्टार सिंगर मारिलिया मेंडोंका (Marilia Mendonca) का एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। वह 26 साल की थीं। सिंगर के निधन की जानकारी अधिकारियों ने देते हुए ये भी बताया कि प्लेन हादसे में मारिलिया के साथ उनके एक अंकल और एक प्रोड्यूसर और दो क्रू मेंबर्स का भी निधन हो गया है। ये हादसा कैसे हुआ इस बारें में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।