19 C
Delhi
Thursday, March 6, 2025

ब्रज की विश्व प्रसिद्ध लड्डू मार होली: सुरक्षा के लिए पुलिस की विशेष व्यवस्था, CM योगी भी होंगे शामिल!

लखनऊ, 6 मार्च 2025, गुरुवार। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ब्रज की विश्व प्रसिद्ध लड्डू मार होली की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना में पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार, 9 एडिशनल एसपी, 23 सीओ, 110 एसएचओ, 500 एसआई, 1400 आरक्षी, 300 मुख्य आरक्षी, 70 महिला एसआई, 190 महिला आरक्षित, 3 टीआई श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा 40 ट्रैफिक एसआई, 170 यातायतकर्मी, 600 होमगार्ड, 5 कंपनी पीएसी, 2 प्लाटून फ्लड पीएससी के साथ ही घुड़सवार पुलिस, गोताखोर और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को किया गया है। वहीं 300 सफाई कर्मी स्वच्छता का ध्यान रखेंगे।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यूआर कोड जारी किया है। इस कोड को स्कैन करके श्रद्धालु पार्किंग एवं दर्शनीय स्थलों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। ब्रज की लड्डू मार होली शुक्रवार (7 मार्च) को बरसाना में खेली जाएगी।
ब्रज की विश्व प्रसिद्ध होली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के बरसाना पहुंचेंगे। सीएम योगी शुक्रवार 11ः35 पर बरसाना पहुंचेंगे, फिर 11ः50 पर मुख्यमंत्री रोपवे द्वारा राधा रानी मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद 11ः50 से 12ः15 तक राधा रानी मंदिर में दर्शन-पूजा करेंगे। फिर 12ः25 पर बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज पहुंचकर रंगोत्सव 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी 1 बजे बरसाना स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। फिर 1 से 1ः25 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद सीएम योगी 1ः30 बजे पर बरसाना से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »