देश के जाने-माने मुक्केबाज अमित पंघाल जब टोक्यो ओलंपिक में जब रिंग में उतरेंगे तो उस समय पुरुषों के 52 किग्रा कैटेगरी में उनकी पहली रैंक होगी। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समित द्वारा जारी की गई रैंकिंग में पंघाल ने अपनी कैटेगरी में पहली रैंक हासिल की है। वह ओलंपिक जाने वाले भारत के पहले बॉक्सर हैं जिनकी अपनी कैटेगरी में नंबर 1 रैंक है।
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 के दौरान अमित पंघाल को 52 किग्रा कैटेगरी में ओलंपिक चैंपियन जोइरोव शाखोबिदिन से तगड़ी चुनौती मिली। इसके बाद इस भारतीय मुक्केबाज को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
वहीं भारतीय पुरुष मुक्केबाजों की रैंकिंग की बात करें तो 63 किग्रा भारवर्ग में मनीष कुमार 18वें नंबर पर हैं। जबकि 75 और 91 किग्रा भारवर्ग में आशीष कुमार और सतीश कुमार 9वीं पायदान पर हैं।
वहीं महिलाओं के 51 किग्रा भार वर्ग की बात को जाए तो छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम की सातवीं रैंक है। जबकि 60 किग्रा कैटेगरी में सिमरनजीत कौर की चौथी रैंक पर काबिज हैं। जबकि 69 किग्रा भारवर्ग में लवलीना बोर्गोहैन की पांचवीं और 75 किग्रा कैटेगरी में पूजा रानी की आठवीं रैंक है।
बीते साल कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के चलते टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस साल इन खेलों का आयोजन एक बार फिर टोक्यो में ही 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त के बीच होगा।