सीमा सुरक्षा बल के सीएसएमटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली 23 सितंबर 2021 को झांसी के ऐतिहासिक किले से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2021 को दिल्ली के राजघाट पर समाप्त होगी. झांसी से रैली को सदर विधायक रवि शर्मा और जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की.इस रैली में बीएसएफ के कुल 20 जवान शामिल हैं.कार्यक्रम में बीएसएफ डीआईजी, कमांडेंट, डेप्युटी कमांडेंट, तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.