बॉलीवुड फिल्म वनवास में करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
मुंबई, दिसंबर को बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित फिल्म वनवास रिलीज हो रही है। इसका डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। अनिल ने ही पिछले साल गदर-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी और अब वनवास की बारी।
फिल्म वनवास में नाना पाटेकर और अनिल के बेटे एक्टर उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले नाना पाटेकर ने मीडिया से चर्चा की, उन्होंने कहा की अपने जीवन में इतने पैसे कमाए, लेकिन पिता की मदद नहीं कर पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि सफल होने के पहले ही उनके पिता गुजर गए थे।