नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025: दिल्ली के नांगलोई इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 10 साल के एक बच्चे का शव लोहे के पाइप से फंदे पर लटकता मिला। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, जबकि बच्चे के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बच्चे की मौत के पीछे मोबाइल गेम की लत, माता-पिता की डांट, स्कूल का दबाव या कुछ और, इसकी जांच में दिल्ली पुलिस जुट गई है।
नांगलोई के अंबिका विहार कॉलोनी में टीन शेड के मकान में रहने वाला पांचवीं कक्षा का यह बच्चा अपने कामकाजी माता-पिता के साथ रहता था। उसका बड़ा भाई आगरा के एक आवासीय विद्यालय में पढ़ता है। पुलिस के अनुसार, बच्चे को मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी। घटनास्थल से बरामद मोबाइल की जांच में पता चला कि बच्चा करीब 11 घंटे तक मोबाइल पर सक्रिय था, जिसमें 7 घंटे फ्री फायर गेम खेलने और 4 घंटे यूट्यूब देखने में बिताए।
घटना का दिन: बच्चा था अकेला
31 जुलाई को तेज बारिश के कारण बच्चा स्कूल नहीं गया। सुबह साढ़े सात बजे मां और नौ बजे पिता काम पर निकल गए, जिसके बाद बच्चा घर में अकेला था। शाम छह बजे जब पिता घर लौटे, तो बाहर भीड़ देखी। अंदर जाकर उन्होंने अपने बेटे को फंदे से लटकता पाया। पास ही मोबाइल पड़ा था, जिस पर गेम चल रहा था।
पिता का दावा: हत्या की साजिश, गायब हैं तीन लाख रुपये
बच्चे के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि उनके बेटे की मौत को आत्महत्या का रूप दिया गया है। उनका कहना है कि फंदा 10 फीट की ऊंचाई पर था, जहां बच्चा पहुंच ही नहीं सकता था। इसके अलावा, घर से तीन लाख रुपये नकद गायब होने का भी आरोप है। पिता के मुताबिक, यह रकम बच्चे की मां ने साड़ी में छिपाकर रखी थी, जो अब गायब है। उनका शक है कि बच्चा शायद पानी पीने बाहर गया हो और चोर ने पैसे चुराते वक्त बच्चे को देख लिया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
मोबाइल की लत पर सवाल
पिता ने मोबाइल की लत के दावे को भी खारिज किया। उनका कहना है कि मोबाइल उनके बड़े बेटे का था, जो आगरा जाने के बाद घर में ही रखा था। इसका इस्तेमाल केवल कॉल के लिए होता था और यह रिचार्ज भी नहीं था। ऐसे में गेम खेलने या यूट्यूब देखने की बात बेबुनियाद है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने बच्चे के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए हैं, लेकिन आत्महत्या के कारणों की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है। क्या बच्चे ने माता-पिता की डांट, स्कूल के दबाव या गेम में हार के चलते यह कदम उठाया, या फिर परिजनों के दावे के मुताबिक यह हत्या का मामला है, इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है।