वाराणसी, 3 जुलाई 2025। नौकरी की आस में सनक का शिकार हुआ एक युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर पर गोली चला दी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उसे मुठभेड़ में दबोच लिया। चितईपुर के सुसवाही इलाके में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने शहर में हड़कंप मचा दिया। हमलावर के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
बिहार के रोहतास का रहने वाला विकास तिवारी वाराणसी के प्रज्ञा नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है और एक नामी कोरियर कंपनी में मैनेजर है। मंगलवार रात वह गोदाम में डिलीवरी लिस्ट बना रहा था, तभी कछवां का विनीत तिवारी (25) नौकरी मांगने पहुंचा। विकास ने वैकेंसी न होने की बात कहकर उसे ऑनलाइन आवेदन करने को कहा। इस बात से नाराज विनीत ने कुछ देर बाद वापस लौटकर तमंचे से विकास पर गोली चला दी, जो उसके नाक और चेहरे पर लगी।
गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लहूलुहान मैनेजर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने कैसे पकड़ा?
वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई। CCTV फुटेज से हमलावर की शिनाख्त कर चितईपुर के रैपुरिया घाट के पास उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। ADCP सरवणन टी और ACP गौरव कुमार के नेतृत्व में SOG और चितईपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के घेराबंदी की। पुलिस को देखकर विनीत ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह धराशायी हो गया। उसे BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
क्या बोली पुलिस?
ADCP सरवणन टी ने बताया कि विनीत रोजगार की तलाश में था, लेकिन नौकरी न मिलने की हताशा ने उसे इस जघन्य अपराध के लिए उकसाया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं, और पुलिस अब हमलावर की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।
शहर में दहशत
इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और मामले की गहन जांच जारी है। यह वारदात नौकरी की तलाश में युवाओं की बढ़ती बेचैनी और हताशा को भी उजागर करती है।