लखनऊ, 9 जनवरी 2025, गुरुवार। मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत सदरपुर करोरा गोसाई गंज में अवैध खनन का मामला सामने आया है। गाटा संख्या 696 में यह अवैध खनन चल रहा था, जिसमें महाराजा बिजली पासी किले के अवशेषों पर भी खनन माफिया का बुलडोजर चलाया जा रहा था।
इस मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष पटेल काका ने मौके पर पहुंचकर खनन को रुकवाया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह बताया गया है कि सैकड़ों डंपर मिट्टी पार कर चुके हैं और खनन में लगे डंपरों पर नगर निगम का नाम लिखा है। इस मामले में स्थानीय लेखपाल को भी अवैध खनन की भनक नहीं लगी थी।
यह सवाल उठता है कि क्या प्रशासन की मिली भगत से यह अवैध खनन चल रहा है? क्या खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी? यह मामला जांच के लिए तैयार है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।