N/A
Total Visitor
29.1 C
Delhi
Thursday, July 10, 2025

पंजाब सरकार पर BJP के तरुण चुग का तीखा हमला: ‘लैंड पूलिंग नहीं, यह लैंड लूट की साजिश’

चंडीगढ़, 10 जुलाई 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मीडिया से बातचीत में चुग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि पंजाब में ‘लैंड पूलिंग पॉलिसी’ के नाम पर किसानों की जमीन हथियाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने इसे ‘लैंड डकैती’ करार देते हुए कहा कि यह नीति किसानों के हितों के खिलाफ है और इससे लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

चुग ने दावा किया कि पंजाब सरकार ने कथित तौर पर 50 हजार एकड़ जमीन ‘काल्पनिक कॉलोनियों’ के लिए और 20 हजार एकड़ ‘काल्पनिक इंडस्ट्रीज’ के नाम पर अधिग्रहित की है। उन्होंने सवाल उठाया, “मुख्यमंत्री भगवंत मान बताएं कि इन 50 हजार एकड़ जमीन पर बसने के लिए कौन लोग आ रहे हैं, जब पहले से ही कई कॉलोनियां खाली पड़ी हैं?” चुग ने आरोप लगाया कि इस नीति से करीब 10 लाख लोग बेरोजगार होंगे और 2 लाख किसानों का रोजगार छिन जाएगा। उन्होंने इसे ‘पंजाब के किसानों के साथ धोखा’ और ‘लैंड लूट योजना’ करार दिया।

किसानों के साथ BJP का आंदोलन

तरुण चुग ने ऐलान किया कि BJP इस ‘लैंड लूट’ के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा, “हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जरूरत पड़ी तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे, गवर्नर से मिलेंगे, और न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे।”

केजरीवाल पर तंज, कानून-व्यवस्था पर सवाल

चुग ने अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “दिल्ली में हारे हुए और जमानत जब्त धोखेबाज केजरीवाल का गैंग अब पंजाब को लूटने में जुटा है।” उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली में भ्रष्टाचार को संस्थागत करने, जल बोर्ड घोटाला, शराब घोटाला, स्कूल घोटाला और मोहल्ला क्लीनिक घोटाले जैसे आरोप लगाए। चुग ने तंज कसते हुए कहा, “केजरीवाल को दिल्ली को लूटने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।”

पंजाब की कानून-व्यवस्था पर भी चुग ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “पंजाब में कानून का नहीं, गोलियों और गुंडों का राज है। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा गया है।”

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

एक सवाल के जवाब में चुग ने कहा कि जब भगवंत मान और उनकी सरकार ‘केजरीवाल की चरण वंदना’ में व्यस्त थी, तब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहलगाम हमले की निंदा में इजरायल, इस्लामिक देश, यूरोपियन और अफ्रीकी देशों सहित पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा था।

‘किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगी BJP’

तरुण चुग ने स्पष्ट किया कि BJP पंजाब के किसानों के हक में हरसंभव लड़ाई लड़ेगी और किसी भी कीमत पर उनकी जमीन लूटने की साजिश को कामयाब नहीं होने देगी। यह बयान पंजाब की सियासत में नया तूफान खड़ा कर सकता है, क्योंकि किसान मुद्दों पर राज्य में पहले से ही तनाव का माहौल है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »