आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में रैली, जनसभाओं और बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को बाजपुर में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दुष्यंत गौतम ने कहा कि मात्र भाजपा में ही भविष्य है। यह सम्मलेजन शहर के श्री रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान गौतम सबसे पहले नगर के मुख्य चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पणकिया।
उसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकतंत्र सेनानी योगराज पासी, गोपाल कोछड़ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में सिख समाज के कार्यकर्ताओं की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री गौतम को पगड़ी और तलवार भी भेंट की गई।
भाजपा इस माह के आखिरी हफ्ते में प्रदेश कार्यसमिति बैठक और एक जनसभा करने की तैयारी में है। प्रदेश कार्यसमिति 24 व 25 नवंबर को हो सकती है। इसके बाद 26 नवंबर को जनसभा होगी। इसे पार्टी के केंद्रीय और प्रांतीय दिग्गज संबोधित करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति में एक केंद्रीय मंत्री को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। चुनाव से पहले हो रही इस कार्यसमिति में 500 से अधिक पार्टी पदाधिकारी व नेता भाग लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, पूरी तरह से चुनावी रणनीति पर केंद्रित इस बैठक में 70 विधानसभाओं में तैनात चुनाव प्रभारी, विस्तारक व संयोजक भी बुलाए गए हैं। उनके अलावा पार्टी की चुनावी रणनीति के हिसाब से जिन नेताओं की हैसियत है, उन्हें भी बैठक में बुलाए जाने की संभावना है।