प्रयागराज, 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार। फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक दीपक पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। फूलपुर सीट कुर्मी बाहुल्य सीट है। ऐसे में दीपक पटेल को टिकट देकर बीजेपी में ओबीसी कार्ड खेल दिया है। दीपक पटेल करछना से बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। इनकी माता केशरी देवी पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा से फूलपुर लोकसभा से सांसद रह चुकी हैं। लिहाजा, दीपक पटेल का नाम इस सीट पर काफी मायने रखता है, क्योंकि क्षेत्र में उनकी सियायी पकड़ रही है। कभी बसपा के विधायक रहे दीपक पटेल को बीजेपी की ओर से फूलपुर का उम्मीदवार बनाए जाने के पीछे की वजह संघ को बताया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का करीबी माना जाता है।
उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग पड़ेगी और 23 नवंबर को नतीजे आ जाएंगे। प्रवीण पटेल के सांसद चुने जाने के बाद फूलपुर सीट खाली हो गई थी। फूलपुर सीट से सबसे ज्यादा दावेदार सामने आए थे। यहां से 41 नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की थी। 2012 में दीपक पटेल ने करछना से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। उनकी मां केशरी देवी पटेल 2019 में फूलपुर से सांसद चुनी गई थीं।