गोरखपुर, भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल चुनावी एजेंडा फैला रही है।
अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे रवि किशन ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में गृहमंत्री अमित शाह कभी सपने में भी गलत नहीं सोच सकते हैं। गृहमंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जो गलत प्रचार प्रसार कर रहे हैं, उस बारे में जनता सब जानती है। लोग उनके झांसे में आने वाले नहीं है।
‘कांग्रेस का सत्ता में आने का सपना नहीं होगा पूरा’
उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में मिली करारी हार के बाद जब कोई एजेंडा नहीं मिला तो कांग्रेस ने गृहमंत्री को निशाना बनाया। बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में गलत बोलने का भ्रम फैलाकर कांग्रेस जनता की सिम्पैथी हासिल करना चाहती है। 25-30 सालों तक कांग्रेस का सत्ता में आने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
श्याम बेनेगल को दी श्रद्धांजलि, बोले… निधन से हुई मेरी व्यक्तिगत क्षति
जाने-माने फिल्म मेकर श्याम बेनेगल के निधन पर दुख जताते हुए रवि किशन ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कहा कि उनके निधन से हमारी व्यक्तिगत क्षति हुई क्योंकि हमारी फिल्म जगत में शुरुआत श्याम बेनेगल की देखरेख में शुरू हुई थी। वे अभिभावक की तरह हमेशा शूटिंग के दौरान बताते-सिखाते थे। वे सबकी सुनते थे। शूटिंग के दौरान छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते थे। उनकी कई फिल्मों में हमे काम करने का मौका मिला। आखिरी बार 2024 के चुनाव में जब हम जीत हासिल किए तो उन्होंने बधाई दी थी। रवि किशन ने फेस्टिवल लगातार श्याम बेनेगल की फिल्में लोगों को दिखाने की भारत सरकार से मांग की।