गोरखपुर, यूपी के सीएम योगी के शहर गोरखपुर के सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में काम करने वाली महिलाओं के लिए वूमन हॉस्टल बनाया जाए। यह मांग गोरखपुर के भाजपा सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने केंद्र सरकार से की है।
उनका कहना है कि गोरखपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए 500 कमरों वाला एक अत्याधुनिक वर्किंग वूमन हॉस्टल बनाया जाए। गोरखपुर एक महानगर है। एयरफोर्स स्टेशन, हवाई अड्डा और विशाल रेलवे नेटवर्क के कारण आसपास के 20 जिलों के लोग अपनी विभिन्न जरूरतों के लिए यहां आते हैं।
सांसद ने बताया कि गोरखपुर में बड़ी संख्या में महिलाएं नौकरी और अन्य व्यवसाय के लिए दूर-दूर से आती हैं। उनके ठहरने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक आवास का अभाव है। इससे महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वर्किंग वूमन हॉस्टल बनने से उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी। रवि किशन ने केंद्र सरकार से इस परियोजना के लिए सहायता देने का आग्रह किया है।