बागपत, 14 नवंबर:
उपचुनाव के बीच पश्चिम यूपी के भाजपा विधायक नंद किशोर के बिगड़े बोल ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है। अपनी बयानबाजी के चलते सुर्खियां बटोरने वाले विधायक ने फिर आपत्तिजनक बयान दिया है।
उनके बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वे कह रहे हैं कि हिंदुओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मजार में जिहादी दफन हैं, जिन्होंने महिलाओं पर जुल्म किए।
बागपत के छपरौली में बुधवार रात एक शादी समारोह में पहुंचे भाजपा विधायक ने मंदिर में आने वालों की धार्मिक पहचान के लिए जांच करने की बात कही। कहा कि अगर मंदिर में कोई संदिग्ध लगे तो उससे मंत्र पढ़वाया जाए। यह भी चेक किया जाए कि उसका खतना हुआ है अथवा नहीं?
मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि मुस्लिम भी हिंदू देवताओ को मानते हैं। जल्द मौलवी भी जलाभिषेक करेंगे। विधायक ने कहा कि भारत में सनातन धर्म बुलंद होगा।