मेरठ, 20 अक्टूबर 2024, रविवार। विगत नौ अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में सहकारी बैंक के चुनाव के दौरान अधिवक्ता एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह ने अपने ही पार्टी के विधायक योगेश वर्मा पर जमकर थप्पड़ बरसाए थे। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, ज्योति शुक्ला और अनिल यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसके साथ ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से सख्त लहज़े में अनुशासन में रहने का दिशानिर्देश दिया था। बावजूद, पार्टी के नेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। मेरठ में पार्टी के नेताओं ने योगी के आदेश को धता बताते हुए थाना परिसर में ही महिला से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से भी दुर्व्यवहार करने लगे। हंगामा बढ़ता देख थाना प्रभारी ने पार्टी के नेताओं को धक्का देते हुए हवालात में ठूस दिया।
खबरों के मुताबिक, मेरठ के मवाना थाने में मंदिर परिसर के विवाद को लेकर दो पक्ष पहुंचे थे। बातचीत चल रही थी, बात-बात में मामला गरम हो गया और तीखी बहस के दौरान बीजेपी नेता सौरभ शर्मा ने महिला को अपमानजनक शब्द कह दिए। उन्होंने कहा, ‘तू ही चु.. ले उससे’ जो महिला और वहां मौजूद लोगों के बीच रोष का कारण बना। इस घटना के तुरंत बाद, थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बीजेपी नेता सौरभ शर्मा और उनके समर्थकों को हवालात में धकेल दिया, जिससे विवाद और न बढ़े।
बावजूद, इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि मामला एक सत्ताधारी पार्टी के नेता और विपक्षी दल से जुड़ा है। महिला सपा पार्टी के नेता की पत्नी है। सपा नेताओं ने इस अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की है और बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बीजेपी की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मंदिर कमेटी का विवाद कई सालों से चल रहा है। थाने पर इस मामले को लेकर कई बार पंचायत हो चुकी है, लिहाजा, इस घटना के चलते मुद्दा और जटिल बन गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।