बिहार में कोरोना संक्रमण रोजाना नए रिकॉर्ड बनाने में लगा है। कोरोना के सेकेंड वेव के कहर के चलते प्रदेश में लगातार दूसरा दिन है जब 3000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वहीं 6 मरीजों ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ा है। इस बीच बिहार में जारी टीका उत्सव को लेकर पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक कोरोना टीकाकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विडियो के मुताबिक पश्चिम चंपारण में एक बीडीओ(प्रखंड विकास पदाधिकारी PU) मेडिकल स्टाफ की भूमिका में नजर आ रहे हैं और बकायदा उन्होंने एक मुखिया को कोरोना का टीका भी लगाया।
जानकारी के मुताबिक दिख रहे इस वायरल वीडियो में चनपटिया प्रखंड के बीडीओ दीनबंधु दिवाकर एक मुखिया को कोरोना की वैक्सीन लगाते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि अवरैया पंचायत के वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना टीकाकरण अभियान टीका उत्सव का निरीक्षण करने पहुंचे दीनबंधु दिवाकर ने पंचायत के मुखिया को खुद अपने हाथों से कोरोना की वैक्सीन देने की इच्छा जताई। और मुखिया के तैयार होते ही उन्होंने झट से मेडिकल टीम के रहते एक एक्सपर्ट की तरह टीका तैयार कर लगा दिया। जानकारी के मुताबिक बीडीओ दीनबंधु दिवाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बनने से पहले एमबीबीएस की पढ़ाई की है। हालांकि उन्होंने अपनी रूचि के मुताबिक मेडिकल फील्ड को त्याग कर बीडीओ की नौकरी चुनी।