पटना 9 जून 2025, सोमवार: बिहार की सियासी जमीन पर NDA के भीतर सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय होने से पहले ही बवंडर मच गया है! लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के ब्रांड नेता चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के धुरंधर उपेंद्र कुशवाहा ने अपने तेवरों से सियासत का पारा चढ़ा दिया है। दोनों नेताओं के शक्ति प्रदर्शन ने NDA के गठबंधन में दरार की आहट पैदा कर दी है।
चिराग का दमदार दांव: 243 सीटों पर ठोकी ताल
चिराग पासवान ने शाहाबाद में आयोजित ‘नव संकल्प रैली’ में बिगुल बजा दिया। उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रैली के बाद जारी पोस्टर में ‘नव संकल्प’ के साथ ‘नव नेतृत्व’ का नारा जोड़ा गया, जिसने सियासी गलियारों में नया तूफान खड़ा कर दिया। विरोधी खेमे ने तंज कसते हुए कहा, “पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें, फिर बड़े-बड़े दावे करें!”
कुशवाहा की हुंकार: “सीटें कम नहीं करेंगे!”
दूसरी ओर, उपेंद्र कुशवाहा भी पीछे नहीं हटे। मुजफ्फरपुर की रैली में उन्होंने साफ लफ्जों में चेतावनी दी कि उनकी सीटें कम करने की कोई हिम्मत न करे। कुशवाहा का यह आक्रामक रुख NDA के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर रहा है।
‘सब कुछ BJP तय करेगी’
इस बीच, पप्पू यादव ने चिराग को “मोदी जी का हनुमान” करार देते हुए तंज कसा कि बिहार में विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा या चिराग के, यह फैसला BJP ही करेगी। उन्होंने सवाल उठाया, “आखिर चिराग के कंधे पर बंदूक रखकर गोली कौन चला रहा है?”
जन सुराज के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी चिराग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “NDA में आखिरी फैसला PM मोदी और अमित शाह का होगा, चाहे कोई कितना भी उछल-कूद कर ले।” प्रशांत ने चिराग से सवाल किया, “क्या उन्होंने केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ा है, जो इतने बड़े दावे कर रहे हैं?”
सीट बंटवारे का फॉर्मूला: आसान नहीं राह
NDA में सीट बंटवारे का खाका भले ही तैयार हो चुका हो, लेकिन चिराग और कुशवाहा के तेवरों ने इस फॉर्मूले को लागू करना किसी जंग से कम नहीं बना दिया है। दोनों नेताओं के शक्ति प्रदर्शन और बयानबाजी ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। अब सवाल यह है कि क्या NDA इस तूफान को थाम पाएगी, या बिहार चुनाव से पहले गठबंधन में बिखराव की कहानी लिखी जाएगी?
सियासत का यह रण अब और रोमांचक होने वाला है, क्योंकि बिहार की जंग में हर कदम पर नए दांव खेले जा रहे हैं!