बिग बॉस 15 की जब से शुरुआत हुई है तब से लगातार बिग बॉस के घर में कई रिश्ते बने और बिगड़े हैं। लेकिन शुरुआत से दो सदस्य ऐसे हैं जो घर में एक-दूसरे को नापसंद करते हैं। ये दो कंटेस्टेंट हैं शमिता शेट्टी और उमर रियाज। शमिता शेट्टी और उमर का सीजन की शुरुआत से ही काफी झगड़ा देखने को मिल रहा है। हालांकि वीआईपी सदस्यों की घर में एंट्री के बाद दोनों के बीच में चीजें थोड़ी सामान्य हुई थीं, लेकिन अब एक बार फिर से फिनाले की रेस के दौरान राजीव को लेकर आपस में दोनों झगड़ पड़े
करण ने राजीव को बोला हम चारों को ये निर्णय लेने दो कि हमें अपना बोरा खाली करना है या नहीं। राखी को बचाएगा तो तू ही बचाएगा। जिसके बाद करण ने राजीव को वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन राजीव ने कहा कि मुझे ये बातचीत सुननी है। इसी बीच तेजस्वी राजीव अदातिया को ये कहती हुईं नजर आई कि तू वहां जाकर सबको बता देगा। जिसके बाद राजीव काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने गुस्से में खूब खरी खोटी सुनाई।