वाराणसी, 1 दिसंबर 2024, रविवार। वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव में एक बड़ी चोरी हुई। यह चोरी एक गैस सिलिंडर एजेंसी में हुई, जहां बदमाशों ने रात के समय एजेंसी में घुसकर 150 से ज्यादा भरे गैस सिलिंडर चोरी कर लिए।
बदमाशों ने एजेंसी की रखवाली के लिए सो रहे कर्मचारी प्रमोद तिवारी और सीताराम पाल को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने गैस सिलिंडरों को मालवाहक पर लादकर उठा ले गए।
रविवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर मिर्जामुराद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एजेंसी के प्रबंधक संजय तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचा तो देखा कि 150 से ज्यादा भरे गैस सिलिंडर गोदाम से गायब हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद से एजेंसी के कर्मचारी और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।