हापुड़, 11 जनवरी 2025, शनिवार। हापुड़ नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें उन्होंने भोले-भाले लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 32 हजार रुपये नकदी, 23 एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम आबिद सैफी, राशिद अंसारी, मोनिस सैफी और नदीम हैं। ये आरोपी पूर्व से एटीएम बूथ के पास खड़े रहते थे और मौका पाकर एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे लोगों के एटीएम पिन देख लेते थे। इसके बाद, वे भोले भाले लोगों को बातों में उलझाकर धोखे से उनके एटीएम कार्ड को बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। आबिद पर गौतमबुद्धनगर हापुड़ में छह मुकदमे, राशिद पर हापुड़ गाजियाबाद में पांच मुकदमे, मोनिस सैफी पर हापुड़ में चार मुकदमे और नदीम पर हापुड़ में चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।