चंदौली, 16 मार्च 2025, रविवार। चंदौली कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब उन्होंने मासूम बालिका से दुष्कर्म के आरोपित हिस्ट्रीशीटर सुभाष सोनकर को नवहीं के निकट घेर मुठभेड़ में दबोच लिया। यह घटना शनिवार देर रात हुई थी, जब पुलिस टीम ने सुभाष सोनकर को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायर कर दिया। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस टीम ने आरोपित को तत्काल दबोच लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
सुभाष सोनकर ने होली के दिन अपने गांव की 8 वर्षीय मासूम बालिका को खेलते समय उठा लिया था और उसके साथ दुष्कर्म कर भाग निकला था। बालिका के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो खेत में पहुंचे और बालिका की हालत देखकर क्षुब्ध हो गए। परिजनों और पड़ोसियों ने बदमाश की गिरफ्तारी की मांग कर सड़क पर चक्काजाम कर दिया था।
पुलिस अफसरों ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत करा कर जाम समाप्त कराया और आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। जिले के एसपी आदित्य लांघे के सख्त निर्देश पर आरोपित को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम लगातार उक्त बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी। सुभाष सोनकर के खिलाफ लगभग एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। थाना कोतवाली चन्दौली में उसके खिलाफ अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।