नई दिल्ली, 6 मई 2025, मंगलवार। उत्तर प्रदेश पुलिस में सोमवार देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल ने सबका ध्यान खींचा। शासन ने जोन, रेंज और जिलों में तैनात कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें नए चेहरों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गईं, तो कुछ को कमिश्नरेट और साइडलाइन पोस्टिंग में भेजा गया। इस तबादले की लिस्ट में वाराणसी रेंज से लेकर सहारनपुर, अयोध्या, और गोरखपुर जैसे क्षेत्रों में नए नेतृत्व की नियुक्ति ने चर्चा बटोरी।
वाराणसी में वैभव कृष्णा की वापसी, चुनौतियां तैयार
महाकुंभ के बाद नई तैनाती की प्रतीक्षा में चल रहे 2010 बैच के आईपीएस डीआईजी वैभव कृष्णा को वाराणसी रेंज की कमान सौंपी गई है। यह उनकी इस जोन में दूसरी पारी है, इससे पहले वे आजमगढ़ रेंज में डीआईजी रह चुके हैं। वाराणसी रेंज, जिसमें गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर जैसे जिले शामिल हैं, उनके लिए कई चुनौतियां लेकर आई है। गाजीपुर और चंदौली में माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, मुकदमों में मजबूत पैरवी, गवाहों की सुरक्षा और चार्जशीट कोर्ट में पेश करना उनके सामने बड़ा टास्क है। इसके अलावा, पूर्वांचल में मुख्तार गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त करना और जौनपुर में रंजिशन हत्याओं व राजनीतिक विद्वेष की घटनाओं पर अंकुश लगाना भी उनकी प्राथमिकता होगी। चंदौली के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली गतिविधियों को रोकना और बिहार सीमा पर शराब व पशु तस्करी पर लगाम लगाना भी उनके लिए आसान नहीं होगा। वैभव कृष्णा को इन चुनौतियों के बीच शासन की कसौटी पर भी खरा उतरना होगा।
मोहित गुप्ता की लखनऊ वापसी
2006 बैच के आईपीएस मोहित गुप्ता को वाराणसी से हटाकर यूपी शासन में सचिव (गृह) की जिम्मेदारी दी गई है। लंबे समय तक राजधानी में तैनात रहे मोहित की लखनऊ वापसी की अटकलें पहले से ही थीं, जो अब हकीकत में बदल गई।
यूपी के अन्य जिलों में भी नई कमान
तबादला सूची में कई अन्य बड़े बदलाव देखने को मिले। सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली रेंज की जिम्मेदारी दी गई, जहां हाल ही में डा. राकेश सिंह के रिटायर होने के बाद यह पद खाली था। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को प्रमोशन के बाद सहारनपुर का डीआईजी बनाया गया। अयोध्या के एसएसपी राजकरन नैय्यर अब गोरखपुर के नए एसएसपी होंगे, जबकि गोरखपुर के डा. संजय ग्रोवर को अयोध्या का एसएसपी नियुक्त किया गया। इटावा के एसएसपी संजय कुमार अब मुजफ्फरनगर में कमान संभालेंगे, और उनकी जगह बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का एसएसपी बनाया गया।
गाजियाबाद के डीसीपी राजेश कुमार को कौशांबी का नया एसएसपी नियुक्त किया गया, जबकि उनकी जगह धवल जायसवाल को डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया। 2014 बैच के आईपीएस अनूप कुमार को फतेहपुर का एसपी और 2018 बैच के संदीप कुमार मीना को संत कबीरनगर का एसपी बनाया गया। गोरखपुर जीआरपी जोन का नया एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा को बनाया गया, जो पूर्वोत्तर रेलवे के सभी थानों और चौकियों का नेतृत्व करेंगे।
नए नेतृत्व, नई उम्मीदें
यह फेरबदल यूपी पुलिस के लिए एक नई ऊर्जा और दिशा लेकर आया है। नए अधिकारियों के सामने जहां कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की चुनौती है, वहीं शासन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का दबाव भी। वाराणसी से लेकर गोरखपुर और अयोध्या तक, ये नए चेहरे कितना बदलाव ला पाते हैं, यह आने वाला वक्त बताएगा।