मेरठ, 26 फरवरी 2025, बुधवार। मेरठ में बुधवार सुबह यूपी एसटीएफ ने एक बड़े ऑपरेशन में एक लाख के इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र को मार गिराया। यह ऑपरेशन मुंडाली इलाके में हुआ, जहां एसटीएफ ने जितेंद्र को घेर लिया था। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एसटीएफ की गोली जितेंद्र के लग गई और वह वहीं गिर गया। उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए।
जितेंद्र हरियाणा के झज्झर जिले के आसौंदा सिवान थाने का रहने वाला था। गाजियाबाद में 2023 में हुई एक हत्या के मामले में वह वांटेंड था और गाजियाबाद पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। जितेंद्र ने 2016 में झज्झर में डबल मर्डर किया था, जिसमें उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। इस मुकदमे में 2023 में वह पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन दोबारा उसने सरेंडर नहीं किया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हरियाणा की जेल में रहने के दौरान जितेंद्र लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया था और इसके बाद वह विश्नोई गैंग के लिए काम करने लगा था।