नई दिल्ली, 22 दिसंबर 2024, रविवार। अमेरिकी सेना ने रविवार को लाल सागर के ऊपर अपने ही F-18 फाइटर जेट को गलती से मार गिराया। इस घटना के दौरान विमान में दो पायलट सवार थे, जिनमें से एक को हल्की चोटें आई हैं। यह घटना तब हुई जब यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के तहत एक विध्वंसक ने मिसाइल दागी, जो गलती से अपने ही एफ-18 जेट को निशाना बना बैठा।
इस विमान ने हैरी एस. ट्रूमैन से उड़ान भरी थी और इसका उद्देश्य यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल होना था। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने पुष्टि की कि दोनों पायलट विमान से बाहर निकलने में सफल रहे। इसे फ्रेंडली फायर का मामला माना गया है और इसकी जांच की जा रही है।
यह घटना उस समय हुई जब अमेरिकी सेना यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले कर रही थी। शनिवार को, अमेरिका ने यमन की राजधानी सना में हूतियों के मिसाइल भंडारण और कमांड-एंड-कंट्रोल साइट पर बमबारी की थी। सेंट्रल कमांड ने कहा कि इस हमले से हूतियों की क्षमता पर असर पड़ेगा, जो दक्षिणी लाल सागर, बाब अल-मंदाब और अदन की खाड़ी में अमेरिकी युद्धपोतों और व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे थे।