नई दिल्ली, 15 जनवरी 2025, बुधवार। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गरीब परिवारों को आवंटन पत्र वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम विदिशा में 15 जनवरी को दोपहर 1 बजे आयोजित होगा।
इस अवसर पर, शिवराज सिंह 8 लाख 21 हजार गरीब परिवारों को पक्के आवास का आवंटन पत्र सौंपेंगे। मध्यप्रदेश में 12 हजार 636 करोड़ रुपये की लागत से पक्के मकान बनाए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री प्रह्लाद पटेल भी शिरकत करेंगे। शिवराज सिंह लखपति दीदियों से संवाद करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी कराएंगे। इसके अलावा, कार्यक्रम में हितलाभ वितरण और प्रबुद्धजनों से संवाद भी होगा।