वाराणसी, 5 मार्च 2025, बुधवार। वाराणसी के भेलूपुर थाना निवासी आस्था चतुर्वेदी के साथ एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। साइबर जालसाजों ने आस्था के अकाउंट से 1.53 लाख रुपये की साइबर ठगी कर दी। यह घटना तब हुई जब एक व्यक्ति ने आस्था को फोन किया और खुद को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताया। उसने आस्था से कहा कि उनका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा अगर वे अपना KYC अपडेट नहीं करते हैं।
आस्था ने बताया कि व्यक्ति ने उनसे उनका आईडी कार्ड नंबर, पैन नंबर और एटीएम नंबर मांगा। आस्था ने यह जानकारी दे दी, और जैसे ही उन्होंने फोन रखा, उनके अकाउंट से 1.53 लाख रुपये कट गए। आस्था ने तुरंत साइबर फ्राड हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत की और भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
इस सम्बंध में भेलूपुर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्र ने बुधवार को बताया कि बीएनएस की धारा 66D में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के साइबर सेल के अनुसार, यह पैसा एक्सिस बैंक में आईएमपीएस के जरिए ट्रांसफर किया गया था और बाद में एटीएम से निकाला गया था। यह घटना वाराणसी में साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को दर्शाती है।