लखनऊ, 27 फरवरी 2025, गुरुवार। लखनऊ में महाकुंभ के नाम पर एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। गुजरात में बैठकर एक साइबर ठग ने लखनऊ की एक संस्था से 1.50 करोड़ रुपये ठग लिए। यह ठगी संस्था को पैसे डोनेट करने के नाम पर की गई थी।
साइबर ठग ने संस्था की डिटेल लेकर उसके बैंक खाते में अपना नंबर एड करा लिया और नेट बैंकिंग के जरिए पैसा निकाल लिया। संस्था के डायरेक्टर को इसकी भनक तक नहीं लगी।
संस्था ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में अपील की, जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने उनसे संपर्क कर मामले की FIR दर्ज की। यह मामला लखनऊ की साइबर सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है और लोगों को अपने बैंक खातों की सुरक्षा के लिए सावधान रहने की जरूरत है।