14.1 C
Delhi
Wednesday, February 5, 2025

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर बड़ा खुलासा: 8.72 लाख संपत्तियां रजिस्टर्ड, 994 पर अवैध कब्जा!

नई दिल्ली, 10 दिसंबर 2024, मंगलवार। वक्‍फ एक्‍ट के दायरे में कुल 8,72,352 अचल और 16,713 चल संपत्तियां रजिस्‍टर्ड हैं। अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय ने वक्‍फ असेट्स मैनेजनमेंट सिस्‍टम ऑफ इंडिया (WAMSI) पोर्टल के हवाले से यह जानकारी दी।
इसके अलावा, अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने बताया कि इस पोर्टल के मुताबिक 994 संपत्तियों पर वक्‍फ के अवैध कब्‍जे/अतिक्रमण की जानकारी सामने आई है। इनमें से सबसे अधिक 734 तमिलनाडु में हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में 152, पंजाब में 63, उत्‍तराखंड में 11 और जम्‍मू और कश्‍मीर में 10 संपत्तियां शामिल हैं।
केंद्र ने 2019 से वक्‍फ बोर्ड को कोई जमीन हस्‍तांतरित नहीं की है। यह जानकारी आवास और शहरी मंत्रालय ने दी। दरअसल, राज्‍यसभा मेंबर मिथिलेश कुमार ने सवाल पूछा था कि केंद्र और राज्‍य सरकारों ने 2019 से कितनी जमीन वक्‍फ बोर्ड को हस्‍तांतरित की है?

इस पर मंत्रालय ने जवाब दिया कि चूंकि जमीन (Land) राज्‍य सूची का विषय है, इसलिए राज्‍यों की तरफ से वक्‍फ को दी जाने वाली जमीन की जानकारी मंत्रालय के पास नहीं है। यानी राज्‍य सरकारों की तरफ से इस तरह का कोई डाटा नहीं दिया गया है। जहां तक केंद्र सरकार का सवाल है, तो भारत सरकार ने 2019 से कोई जमीन वक्‍फ को हस्‍तांतरित नहीं की है।

गौरतलब है कि सरकार ने इसी साल अगस्‍त में वक्‍फ (संशोधन) बिल पेश किया था। इस बिल को विमर्श के लिए संयुक्‍त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है। जेपीसी को अगले साल बजट सत्र के आखिरी हफ्ते तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »