आगरा, 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार। आगरा में मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो के कार्य से हुए नुकसान के बाद उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने क्षेत्र का दौरा किया और मेट्रो अधिकारियों को पेयजल, सीवर लाइन और हटाए गए भवन स्वामियों के किराए की प्रतिपूर्ति के निर्देश दिए। मंत्री ने मेट्रो की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इससे निवासियों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है।
सर्किट हाउस में हुई बैठक में मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि सीवर की निकासी के लिए पंप लगाई गई है और पंप संचालक के लिए एक ऑपरेटर नियुक्त किया गया है। मेट्रो अधिकारियों ने यह भी बताया कि 53 लाख रुपये जलकल विभाग को दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने जीएम जलकर को सीवर लाइन पर गुणवत्तापूर्ण कार्य को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, भवन स्वामियों को हो रही परेशानियों के लिए एक डिप्टी चीफ इंजीनियर को समस्या निस्तारण के लिए नामित किया गया है। आईआईटी के विशेषज्ञ और मेट्रो की संयुक्त टीम मकानों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण करेगी।