नई दिल्ली, 24 जनवरी 2025, शुक्रवार। भारतीय नौसेना को छह स्टील्थ पनडुब्बियों की आपूर्ति के लिए पांच अरब यूरो के सौदे में लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड और स्पेन की रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नवांतिया की बोली खारिज हो गई है। रक्षा मंत्रालय ने पाया कि उनकी बोली निर्धारित आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती है।
इस सौदे को हासिल करने के लिए जर्मन रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स (टीकेएमएस) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के बीच संयुक्त उद्यम अब बेहतर स्थिति में है।
रक्षा मंत्रालय अगले कुछ महीनों में ‘प्रोजेक्ट 75 इंडिया’ (पी75-आई) के विजेता की घोषणा करने की प्रक्रिया में है। इस प्रोजेक्ट के तहत छह पनडुब्बियां बनाई जानी हैं।