मेरठ, 17 जनवरी 2025, शुक्रवार। मेरठ मंडल में एक बड़ा बदलाव आया है! अब थानों में तैनात एसओजी टीम के सदस्यों को सादा वर्दी नहीं पहननी होगी, बल्कि उन्हें पुलिस की वर्दी पहननी होगी।
यह बदलाव DIG मेरठ के आदेश पर लागू किया गया है। इसके अलावा, थाना स्तर पर अब कोई भी SOG टीम नहीं चलेगी। अगर किसी पुलिसकर्मी को बिना वर्दी के किसी घटना के लिए जाना होगा, तो उन्हें पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेनी होगी।
यह बदलाव पुलिस महकमे में एक बड़ी खबर है और इसका मकसद पुलिसकर्मियों की पहचान और जवाबदेही को बढ़ाना है। अब मेरठ मंडल में पुलिसकर्मियों को वर्दी में ही देखा जा सकेगा।