वाराणसी, 1 दिसंबर 2024, रविवार। वाराणसी में एक बुजुर्ग महिला के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यह घटना सिगरा के नरसिंह अपार्टमेंट में रहने वाली हुलासी मालू के साथ हुई। उनका बेटा आईटी सेक्टर में थाईलैंड में काम करता है और वह सपरिवार वहीं रहता है।
बीते 28 नवंबर को हुलासी मालू को अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उनका बेटा एक केस में फंसा है और उसकी गिरफ्तारी कर रहे हैं। इसके बाद उसने फोन पर बेटे की आवाज में रोते हुए बात भी कराई। हुलासी मालू डर गईं और उन्होंने पूछा कि क्या करूं।
पुलिस अधिकारी बनकर बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि 15 लाख रुपये देने पर वह छोड़ देगा। साथ ही इस बारे में किसी को न बातने के लिए कहा। भयभीत हुलासी मालू ने दामाद से 70 हजार रुपये ऑनलाइन भेजवाये। इसके बाद एफडी तोड़कर दो बार में 14 लाख भेजे।
शाम को बहू का फोन आया तो पता चला कि साइबर ठगी हुई है। हुलासी मालू को यह बात पता चलते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।