लखीमपुर खीरी, 26 दिसंबर 2024, गुरुवार। गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर के पहले फेज का काम पूरी गति से चल रहा है। प्रशासन ने रात भर में दो धर्मशालाओं को ध्वस्त करने का काम पूरा किया। चार जेसीबी लगाकर महादेवा और बरेली धर्मशाला को जमींदोज किया गया। इसके बाद मलबा हटाने का काम शुरू किया गया।
यह कार्रवाई छोटी काशी कॉरिडोर के पहले फेज के तहत की जा रही है। प्रशासन ने मंदिर परिसर के आसपास के भवनों को जमींदोज करने का काम शुरू किया है। तीन धर्मशालाओं का चिह्नांकन किया गया था, जिनमें से दो को रात भर में ध्वस्त कर दिया गया।
बरेली धर्मशाला छोटा होने के कारण रात में ही ध्वस्त हो गया था। महादेवा धर्मशाला को भी ध्वस्त करने का काम पूरा किया गया। सर्दी और रात की परवाह किए बगैर तमाम लोग ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखने के लिए तीर्थ परिसर में डटे रहे।
कॉरिडोर परिसर में अब तक तीन धर्मशाला, 20 दुकान जमींदोज हो चुकी हैं। जिसमें अंगद धर्मशाला, महादेवा धर्मशाला, बरेली धर्मशाला और जिला पंचायत की 13 दुकानें और नगर पालिका परिषद की सात दुकानें शामिल हैं।