नई दिल्ली 14 फरवरी 2025, शुक्रवार। नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल के रास्ते नोएडा में घुस आए थे। ये लोग नोएडा के सलारपुर गांव में काफी समय से चोरी छिपे रह रहे थे।
पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाए थे, जिनकी मदद से वे यहां रह रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 06 फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ रोनी, रिहान, मौमीन, मोहम्मद कामरूल, मोहम्मद क्य्यूम उर्फ रिपोन, रवि उल इस्लाम, राशिल और सोहेल राणा के रूप में हुई है।
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये लोग यहां कैसे आए और किन लोगों ने उनकी मदद की। पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।