वाराणसी। वाराणसी के IIT-BHU में बीटेक छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में 2 आरोपी 7 महीने बाद रिहा हो गए। गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलते ही सियासी पारा हाई हो गया। बीएचयू कैम्पस में छात्र संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने जुटे कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को न्याय दो, दोषियों को फांसी दो आदि नारेबाजी कर केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
प्रदर्शन में शामिल बीएचयू की छात्रा संध्या ने महिलाओं पर हिंसा आधारित कविता पढ़ी और सरकार से सवाल किया कि आरोपियों को जमानत कैसे मिल गई। इनकी गिरफ्तारी को लेकर बहुत दबाव बनाना पड़ा, तब जाकर उस समय उनकी गिरफ्तारी हुई, लेकिन अब यह जमानत पर रिहा हो गए हैं।
एक कार्यकर्ता ने कहा कि भाजपा सरकार का दोहरा चेहरा लगातार सामने आ रहा है। आईआईटी की बेटी को अब तक न्याय नहीं मिला है। अर्शिया खान, ब्यूटी, मोहिनी, अजय पांडेय बागी, धर्मेंद्र पाल, विशाल गौरव, गुलशन, मुकेश, अतुल कुमार, उत्कर्ष आदि ने भी सवाल दागे।