भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव ने 1921 में केरल में अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ हुए में हुए मोपला विद्रोह को तालिबानी मानसिकता का उदाहरण बताया है। माधव ने कहा कि बीती सदी में पहली बार तालिबानी झलक इसी दौरान दिखी थी लेकिन वामपंथियों ने इसे अंग्रेजों के खिलाफ एक विद्रोह बताकर जश्न मनाना शुरू कर दिया।