बरेली, 14 दिसंबर 2024, शनिवार। बरेली में नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत सातों नाथ मंदिरों को जोड़ने वाले चौक, चौराहों और गलियारों को सजाया जा रहा है। भगवान शिव के नाम पर नामकरण के साथ-साथ कॉरिडोर को जोड़ने वाले सभी रास्तों में स्ट्रीट लाइटों पर त्रिशूल लगाए जा रहे हैं।
चौराहों पर डमरू, त्रिशूल, नंदी और भगवान शिव के प्रतीक स्थापित किए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग करीब ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च करेगा। बरेली विकास प्राधिकरण की निगरानी में सातों मंदिरों को जोड़ने वाले रास्तों का सौंदरीकरण किया जा रहा है।
इस परियोजना के पूरा होने से बरेली का नाथ कॉरिडोर एक नए रूप में सामने आएगा। भगवान शिव के प्रतीकों से सजे इस कॉरिडोर में पर्यटकों को एक अद्वितीय अनुभव मिलेगा। बरेली के लोगों को भी इस परियोजना से बहुत उम्मीदें हैं।