मंगलवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में धुत शिक्षा विभाग के उच्च वर्गीय लिपिक (बड़ा बाबू) पंकज कुमार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी की उत्पाद थाने में जांच की तो टीम ने पांच लाख से अधिक नगदी भी बरामद की है।
गिरफ्तार अन्य लोगों में भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैजानी के जगदीश तिवारी, अमरपुर के विशंभरचक निवासी दिलीप कुमार, बाराहाट थाना के औरावारी के राकेश कुमार और अमरपुर भीमसेन के सौरभ कुमार सिंह शामिल हैं। गिरफ्तार दिलीप अमरपुर के ही बलिया विद्यालय में शिक्षक है।
उत्पाद विभाग के एक्शन से मचा हड़कंप
उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को पूरे दिन इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।
गिरफ्तार बड़ा बाबू पंकज कुमार शिक्षा विभाग के योजना एंव लेखा शाखा में पदस्थापित हैं। मूलरूप से भागलपुर जिले के बलाहार नारायणपुर के रहने वाले हैं।
इससे पहले वह भागलपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पदस्थापित थे। पंकज कुमार की गिरफ्तारी के बाद बिहार मद्यनिषेद और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 37 के तहत उत्पाद थाना में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उन्हें बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय के न्यायालय लाया गया।