वाराणसी, 5 दिसंबर 2024, गुरुवार। बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्याग पत्र एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को सौंपा है। अवधेश सिंह ने बताया कि बार चुनाव के लिए सर्वसम्मति से वरिष्ठ समिति की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बावजूद विवाद हो गया।
उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति के निर्णय का अनुपालन कराने और अध्यक्ष पद पर काम करने में मैं खुद को असमर्थ पा रहा हूं। इसलिए त्याग पत्र दे रहा हूं। उधर वरिष्ठ समिति में भी कई लोगों के इस्तीफे की चर्चा है।
इस बीच, बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में उपजे विवाद में बार कौंसिल ऑफ इण्डिया ने हस्तक्षेप करते हुए पुरानी एल्डर्स कमेटी से प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए कहा है। बार कौंसिल ऑफ इण्डिया के को-चेयरमेन श्रीनाथ त्रिपाठी ने महामंत्री कमलेश सिंह यादव के पत्र का संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बार के महामंत्री चुनाव संबधित सारा रिकार्ड एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद को उपलब्ध करा दें।