नई दिल्ली, 2 फरवरी 2025, रविवार। बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि अब घोषित कर दी गई है। राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बताया कि भगवान बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस वर्ष कपाट खोलने के लिए विशेष रूप से महाराज की लग्न पत्रिका देखकर शुभ मुहूर्त का निर्धारण किया गया है।
राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बताया कि यह मुहूर्त और तिथि विशेष रूप से पवित्र और कल्याणकारी मानी जाती है, ताकि इस दौरान भगवान के दर्शन करने से श्रद्धालु आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
इस घोषणा के साथ ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में बद्रीनाथ धाम आने की तैयारी कर रहे हैं। चारधाम यात्रा के दौरान लाखों भक्त भगवान के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं, और कपाट खुलने की तिथि के आसपास उत्सव जैसा माहौल बनता है। बद्रीनाथ धाम में कपाट खोलने की परंपरा हर वर्ष बड़ी धूमधाम से निभाई जाती है।