कुरुक्षेत्र में सोमवार दोपहर को नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में चाय पी रहे युवक के दोनों हाथ काट ले जाने के आरोपी बदमाशों का भी पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि देर रात सेक्टर 13 में एक और सनसनीखेज वारदात हो गई।
सेक्टर 13 स्थित डॉक्टर अतुल अरोरा क्लिनिक में नकाबपोश चार बदमाश घुस गए और उन्होंने लूटपाट के इरादे से करीब 59 वर्षीय महिला डॉक्टर विनीता अरोड़ा पर हमला कर दिया। डॉक्टर विनीता अरोड़ा एगलेस केक बनाती थी, इसी बहाने लुटेरे क्लीनिक में घुसे थे। इस वारदात में डॉ. विनीता अरोड़ा की मौत हो गई तो बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात का पता चलते ही दो अन्य चिकित्सक व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक एसएस भूरिया पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लिया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए 4 टीमें लगाई गई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
वहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डॉ. विनीता अरोड़ा की मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि उनके शरीर पर गंभीर चोट आई है लेकिन गोली के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगी। चिकित्सकों के पैनल के जरिए पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भूरिया का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा जिसके लिए कई टीमें लगा दी गई है।
वहीं आईएमए के बैनर तले चिकित्सक भी लामबंद हो गए हैं और उन्होंने इस वारदात को लेकर कड़ा रोष जताया है। चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह सरेआम वारदात को अंजाम देना स्पष्ट करता है कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से शून्य हो चुकी है और चिकित्सक किसी भी स्तर पर सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में वे 24 घंटे सेवाएं देने में सक्षम नहीं है और रात के समय आपात सेवाएं बंद करने को मजबूर होंगे। बदमाश अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं लेकिन फिलहाल उनकी स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है।
अस्पताल में खाना बनाने वाली एक महिला ने बताया कि वह अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर काम कर रही थी। उसने आवाज सुनी तो भागकर नीचे आई, उस समय डॉक्टर अतुल अरोड़ा राउंड पर थे। जैसे ही वह नीचे आई तो एक मुंह लपेटे हुए बदमाश ने उसे धमकी देते हुए अपने पास बैठा लिया। उसके पास रिवाल्वर जैसा कोई हथियार था। अन्य तीन बदमाश डॉ. विनीता अरोड़ा के साथ हाथापाई कर रहे थे। वह इस वारदात से बुरी तरह से डर गई थी।
इन देशों में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में टीम ने कई उद्यमियों से मुलाकात भी की थी। इससे 19 बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने यूपी में 176740 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव (लेटर ऑफ इंटेंट) दिया था। इससे लगभग 50 हजार रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। इन्हीं में से 6 कंपनियों ने सरकार से 17 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं। ये कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, फिल्म उद्योग, अपशिष्ट शोधन, अक्षय ऊर्जा और ऑटोमोबाइल एंसिलरी सेक्टर में निवेश करेंगी।
ये कंपनियां करेंगी निवेशजर्मनी के फ्रैंकफर्ट की कंपनी सैमसन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रदेश में दो हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे पांच हजार रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ऑटोमोबाइल एंसिलरी में इसी शहर की मदरसन कंपनी 500 करोड़ का निवेश करेगी। इससे दो हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। बेल्जियम के ब्रूसेल्स की कंपनी एग्रीस्टो मासा और जेमिनी कॉरपोरेशन क्रमश: तीन सौ और दो सौ करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे डेढ़ हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। स्वीडन के स्टॉकहोम की कंपनी सेरनेका इंटरनेशनल ग्रुप और बोसॉन एनर्जी एस, फिल्म सिटी में दस हजार करोड़ का निवेश करेंगी। इससे तीन हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं बोसॉन एनर्जी एस, अक्षय ऊर्जा में एक हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे एक हजार रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।