माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कोविड लॉकडाउन को लेकर अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एंथनी फौची पर निशाना साधा। साथ ही उनकी सार्वजनिक रूप से निंदा की है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के सीईओ मस्क ने ट्वीट किया कि उनका मानना है कि लॉकडाउन के लिए डॉ. फौची को सजा दी जाए।
एलन मस्क ने एक अन्य ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और एंथनी फौची का मजाक भी उड़ाया। उन्होंने कहा कि मेरा राजा, सिर्फ एक और लॉकडाउन। फौची, राष्ट्रपति बाइडन के कोविड महामारी पर प्रमुख सलाहकार रह चुके हैं।
बाइडन प्रशासन की कड़ी आपत्ति
वहीं, बाइडन प्रशासन ने एलन मस्क के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताई है और खतरनाक व अशोभनीय करार दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने सोमवार को कहा कि इस टिप्पणी को वापस लिया जाना चाहिए।
व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मस्क की टिप्पणी में कोई सच्चाई नहीं है। हम इसके बारे में बहुत स्पष्ट रहेंगे। जीन-पियरे ने कोविड महामारी सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए डॉ. फौची की तारीफ की।
इसी महीने सेवानिवृत्त होंगे डॉ फौची
डॉ. फौची दिसंबर में राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार और शीर्ष अमेरिकी संक्रामक रोग अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। अपनी सेवा के दौरान उन्होंने एड्स, एवियन फ्लू और इबोला जैसे स्वास्थ्य संकट से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दिए।
प्रसिद्ध इम्यूनोलॉजिस्ट फौची ने अमेरिका के सात राष्ट्रपतियों के सलाहकार के रूप में काम किया है और 50 से अधिक सालों तक सार्वजनिक सेवा की। हालांकि, कोविड महामारी से निपटने में उन्हें बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली। जिस कारण उनकी आलोचना भी हुई,क्योकि कोविड से अमेरिका में रिकॉर्ड मौतें हुई थीं।