- डिंपल के राइट हैंड पर बीजेपी नेता का बयान सुन टीपू भईया के उड़े तोते…
कन्नौज। उत्तर प्रदेश लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर चर्चा का विषय बन गई समाजवादी पार्टी इन दिनों नई वजहों से भी सुर्खियां बटोर रही है। ये वजह है पार्टी के नेताओं पर रेप की कोशिश जैसे गंभीर आरोप। अयोध्या के बाद अब कन्नौज से समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव पर नाबालिग से रेप की कोशिश और छेड़छाड़ के आरोप हैं। सपा नेता नवाब सिंह यादव को रेप की कोशिश के आरोप में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें की नवाब सिंह को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। वहीं इसको लेकर सपा पर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने कहा कि मैंने पुलिस अधिकारी की बाइट देखी जिसमें उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता ने नौकरी के नाम पर एक लड़की को बुलाया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की और आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाना ये बेहद निंदनीय है।
समाजवादी पार्टी द्वारा दुष्कर्म आरोपी नवाब सिंह यादव से समाजवादी पार्टी ने भले ही किनारा कर लिया है, लेकिन नाबालिग से रेप की कोशिश मामले में आरोपी नवाब सिंह पर सुब्रत ने डिंपल यादव के सांसद प्रतिनिधि होने का आरोप लगाया है। सुब्रत पाठक ने कहा ये घटना समाजवादी पार्टी के चरित्र को भी दिखाती है क्योंकि सभी लोग जानते हैं, नवाब सिंह न सिर्फ अखिलेश यादव करीबी था बल्कि किसी दौर में उसे मिनी मुख्यमंत्री तक कहा जाता था। अयोध्या के बाद में दूसरा नेता वो भी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का करीबी रहा हो, उसका इस प्रकार की घटना में पकड़ा जाना आखिर ये क्या दर्शाता है? समाजवादी पार्टी के लोग इसलिए कॉलेज और स्कूल बना रहे हैं कि इस प्रकार के जघन्य अपराध किए जा सकें। अभी तो इनकी सरकार नहीं आई है तब ये हालत हैं, सरकार आ गई तो क्या हालत होगी, मुझे तो नहीं लगता है कि किसी घर की कोई बच्ची सुरक्षित होगी। मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी का चरित्र एक बार नहीं बार-बार उजागर हो रहा है।
बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने कहा कि यह सपा का काला चेहरा और चरित्र सामने आ गया है, आखिर यह सवाल उठता है कि उस कॉलेज में रात को 1:30 बजे तीन लोग क्या कर रहे थे, पुलिस को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस पूरे मामले में तत्परता दिखाई, नहीं तो एक नाबालिक लड़की की आबरू लुट जाती, समाजवादी पार्टी ने अयोध्या मामले में भी कहा था कि आरोपी से हमारा कोई लेना देना नहीं है, इस केस में भी यही दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस ने नाबालिग लड़की से रेप के प्रयास में समाजवादी पार्टी के नेता बताए जा रहे नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। नवाब यादव पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी देने के बहाने पीड़िता को अपने डिग्री कॉलेज पर बुलाया और बलात्कार का प्रयास किया। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तो आरोपित आपत्तिजनक हालत में मिला था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नवाब सिंह यादव को अंडरवियर में लेट कर एक महिला से बात करते देखा जा सकता है।