नई दिल्ली, 6 मार्च 2025, गुरुवार। गुवाहाटी से टैंकर लेकर संगम का जल लेने पहुंचे बाबा जी ! “राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, अंत काल पछतायेगा जब प्राण जाएंगे छूट” महाकुम्भ के समापन के बाद अब राम नाम की तरह ही गंगाजल की लूट मची है। यूपी की योगी सरकार महाकुम्भ समाप्त होने के बाद अब प्रदेश के सभी 75 जिलों तक संगम का जल पहुंचा रहे हैं और सरकार की इस पहल का असर ये हुआ है कि देश के अलग अलग राज्यों से लोग टैंकर लेकर संगम का जल प्रसाद के रूप में लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जैसे गुवाहाटी से ये बाबाजी पहुंचे हैं- यूपी का फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट लोगों तक संगम का जल पहुंचाने में जी-जान से जुटा है।
इसी कड़ी में जब फायर सेफ्टी विभाग के लोग संगम तट पर फ़ायर टैंकर भर कर रहे थे, तभी 2 बड़े प्राइवेट टैंकर लेकर एक साधु महाराज संगम तट पर पहुंचे और बोले कि वो 40 हज़ार लीटर और 28 हज़ार लीटर के दो टैंकर गुवाहाटी से लेकर यहां आए हैं, जिनके जरिए भारत के पूर्वोत्तर के लोगों तक संगम के जल का प्रसाद पहुंचाया जाएगा। राम दास महाराज बताते हैं कि नार्थ ईस्ट के एक मात्र महामंडलेश्वर स्वामी केशव देव महाराज जी ने ये टैंकर भेजे हैं।