नई दिल्ली, 28 मई 2025, बुधवार। अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार सहित परकोटा के छह मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा गंगा दशहरा के पावन अवसर पर 5 जून को होगी। यह अनुष्ठान स्थिर लग्न और अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11:25 से 11:40 बजे के बीच संपन्न होगा। इस दौरान कुल आठ मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त केवल 15 मिनट का होगा।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अनुष्ठान की शुरुआत 2 जून को कलश यात्रा के साथ होगी। 3 जून को यज्ञ मंडप पूजन और अग्नि स्थापना का आयोजन होगा, जबकि 4 जून को विभिन्न अधिवास और पालकी यात्रा निकाली जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा से पहले 5 जून को सुबह ढाई घंटे तक पूजन अनुष्ठान संपन्न होंगे।
यह आयोजन श्री राम मंदिर के गौरव को और बढ़ाएगा, जिसमें भक्ति और परंपरा का संगम देखने को मिलेगा।