28.1 C
Delhi
Monday, September 9, 2024

AUS v IND, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीता एडिलेड टेस्ट

Australia vs India 1st Test Match Day-3: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एडिलेड में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी 36-9 के स्कोर पर घोषित कर दी जिससे ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए 90 रनों का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम ने इस टारगेट को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए जो बर्न्स ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली।भारत के इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर सिमटी थी। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।

01:38 PM: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को उनके द्वारा पहली पारी में बनाए नाबाद 73 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है। 

01:28 PM: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मिले 90 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। कंगारू टीम की तरफ से दूसरी पारी में जो बर्न्स ने 51 रनों की आकर्षक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

01:19 PM: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी के सबसे सफल गेंदबाज आर अश्विन ने दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराकर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। 

01:07 PM: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सफलता मिल गई है। टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड 33 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर रन आउट हो गए। टीम का स्कोर 71-1 है। यहां से टीम को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत है।

01:00 PM: भारत की सलामी जोड़ी जो बर्न्स और मैथ्यू वेड को भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। दोनों ने अब तक 17 ओवरों में 70 रन जोड़ दिए हैं। टीम को इस समय जीत के लिए अब 20 रनों की जरूरत है।

12:40 PM: जिस पिच पर टीम इंडिया 50 रन भी नहीं बना पाई, उस पिच ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने 50 रनों की शानदार साझेदारी कर दी है। इस समय जो बर्न्स 18 जबकि मैथ्यू वेड 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम जीत से बस 40 रन दूर है। 

12:15 PM: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन के डिनर ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है। कंगारू टीम की तरफ से जो बर्न्स और मैथ्यू वेड क्रीज पर हैं। टीम को जीत के लिए अब 70 रनों की जरूरत है।

11:35 AM: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच तीसरे दिन का डिनर ब्रेक हो गया है। कंगारू टीम ने 15 रन बना लिए हैं और टीम को जीत के लिए 75 रनों की जरूरत है। मैथ्यू वेड 14 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि जो बर्न्स ने अपना खाता नहीं खोला है।  

11:35 AM: ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। इस समय मैथ्यू वेड 14 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जो बर्न्स खाता भी नहीं खोल सके हैं। टीम को इस समय जीत के लिए 75 रनों की जरूरत है।

11:12 AM: ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी शुरू हो गई है। टीम के लिए जो बर्न्स और मैथ्यू वेड ने पारी का आगाज किया है। टीम को जीतने के लिए 90 रनों की जरूरत है।

11:05 AM: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दूसरी पारी 36-9 के स्काेर पर घोषित कर दी। टीम ने यह फैसला मोहम्मद शमी को चोट लगने की वजह से किया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट जीतने के लिए मात्र 90 रनों का लक्ष्य मिला है। कंगारू की तरफ से जोश हेजलवुड ने पांच जबकि पैट कमिंस ने चार विकेट हासिल किए।

10:42 AM: जोश हेजलवुड ने इस पारी का अपना पांचवां विकेट हासिल करते हुए हनुमा विहारी को चलता किया। विहारी ने इस पारी में 8 रन बनाए।टीम इंडिया का स्कोर 31-9 है और उसकी कुल बढ़त इस समय 84 रनों की हुई है।  

10:42 AM: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में टीम इंडिया को दो झटके देते हुए ऋद्धिमान साहा और आर अश्विन को पवेलियन भेजा। यह उनका चौथा विकेट था। टीम इंडिया का स्कोर इस समय 30-8 है और उसकी कुल बढ़त 83 रनों की हुई है।

10:35 AM: भारत ने पिछले आधे घंटे में बेशक ज्यादा रन न बनाए हो लेकिन टीम के लिए अच्छी बात यह है कि टीम ने विकेट नहीं गंवाया है। टीम का स्कोर इस समय 26-6 है।

10:12 AM: पैट कमिंस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों वो दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। कमिंस ने इस बार अपनी टीम को सबसे बड़ा विकेट दिलाते हुए विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। विराट का कैच कैमरन ग्रीन ने लपका। टीम का स्कोर 19-6 है। भारत की इस समय कुल बढ़त सिर्फ 72 रनों की हुई है। 

10:07 AM: ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने टीम इंडिया को एक के बाद एक झटके देते हुए पांचवां विकेट हासिल कर लिया है। हेजलवुड ने इस बार भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट करवाया। रहाणे इस बार खाता भी खोलने में सफल नहीं हो सके। टीम का स्कोर इस समय 15-5 है। 

10:01 AM: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया अभी पुजारा के विकेट से उबरी ही नहीं थी कि अब जोश हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट कर टीम को चौथा झटका दिया है। टीम का स्कोर 15-4 है।

09:56 AM: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए तीन विकेट झटक लिए हैं। तीसरे विकेट के रूप में कमिंस ने भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आउट किया है। पुजारा इस बार अपना खाता भी नहीं खोल सके। भारत इस समय मुश्किल में है और उसे एक अच्छी पार्टनरशिप की सख्त जरूरत है।

09:40 AM: मैच के तीसरे दिन भारत ने नाइट वॉचमैन जसप्रीत बुमराह के रूप में अपना दूसरा विकेट जल्दी गंवा दिया है। बुमराह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस के गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 17 गेंदों पर 2 रन बनाए। बुमराह की जगह बल्लेबाजी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा आए हैं। 

09:30 AM: तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। भारत ने अपनी आज अपनी दूसरी पारी 9-1 के स्कोर से आगे बढ़ाई है। 

newsaddaindia6
newsaddaindia6
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
13FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »