वाराणसी, 23 दिसंबर 2024, सोमवार। वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी। बिजली की चेकिंग और बकाया वसूली के लिए गई टीम पर एक अधिवक्ता ने परिजनों के साथ मिलकर हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब टीम ने अधिवक्ता के घर में बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटने की कोशिश की। अधिवक्ता ने एसडीओ को जमकर पीटा और गाली गलौज भी किया।।बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर दिया और पुलिसकर्मी दोनों को लेकर थाने पहुंचे। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कई अन्य कर्मचारी भी थाने पहुंच गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया और बाद में कथित वकील नीलू ने आदमपुर थाने में लिखित माफी नामा दिया, जिसके बाद मामला रफा दफा हो गया। इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल उठाया है कि क्या हमारे समाज में कानून का पालन करना और अधिकारियों का सम्मान करना जरूरी नहीं है?
खबरों के मुताबिक, आदमपुर क्षेत्र में बिजली चेकिंग और बकाएदारों का कनेक्शन काटने के लिए मैदागिन विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ अनिल कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। ओंकालेश्वर इलाके में रहने वाले अधिवक्ता अमीर उर्फ नीलू के घर में बिजली का बिल बकाया होने पर एसडीओ अनिल कुमार शुक्ला ने विद्युत कनेक्शन काटने की बात कही, जिस पर नीलू से झगड़ा होने लगा। इस दौरान एसडीओ समेत अन्य बिजली कर्मियों के साथ घर के लोगों ने मारपीट की। नीलू ने एसडीओ को पीट दिया, जिसके बाद उसे पकड़ कर थाने ले जाया गया। युवक के समर्थन में इलाके के लोग भी आदमपुर थाने पहुंच गए। मैदागिन विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों को जब साथी कर्मचारियों और एसडीओ के साथ मारपीट की जानकारी हुई तो 10-15 की संख्या में बिजली कर्मी भी आदमपुर थाने पहुंचे गए। दोपहर 5 बजे तक दोनों पक्षों से आए लोगों की भीड़ आदमपुर थाने पर लगी रही। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।